इन पहेलियों के बारे में क्या आपको पता है? नहीं ना मुझे पता था
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपसे कुछ पहेलियों के बारे में पूछने वाला हूं मुझे आशा है कि आपको इन पहेलियों के बारे में जानकर बहुत ही मजा आएगा क्योंकि मुझे पता है इन पहेलियों के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। और बाद में आप चाहें तो अपने फ्रेंड्स के साथ भी इन पहेलियों को शेयर करके मजा ले सकते हो।
1. ऐसी कौन सी वह जगह है जहाँ पर अगर 10 व्यक्ति जाते हैं तो वहाँ से केवल 11 व्यक्ति वापस लौटकर आते हैं। बोलिए वह कौन सी जगह है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका सही जवाब है शादी (क्योंकि शादी में जितने लोग भी जाते हैं वहाँ से आने पर एक व्यक्ति अधिक आता है।)
2. कमर बांधे हुए घर में रहती है सुबह और शाम दोनों समय उसकी जरूरत पड़ती है। बोलिए वह कौन सी चीज है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका सही उत्तर है झाड़ू (झाड़ू एक ऐसी वस्तु है जिसका कमर बंधा हुआ होता है और सुबह शाम आपके घर की साफ सफाई करने के लिए तैयार रहता है।
3. वह कौन सी जगह है जिस जगह पर अगर 10 व्यक्ति जाते हैं तो केवल उस जगह से 9 व्यक्ति वापस आते हैं। बोलिए वह कौन सी जगह है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका सही उत्तर है शमशान (क्योंकि श्मशान में जितने लोग भी जाते हैं वहाँ से आने पर एक व्यक्ति कम हो जाता है।)
4. ऐसी कौन सी ऐसी जगह है जिस जगह पर अमीर और गरीब दोनो तरह के व्यक्ति हाथ में कटोरी लेकर खड़े रहते हैं। बोलिए वह कौन सी जगह है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका सही उत्तर है गोलगप्पे की दुकान ( क्योंकि गोलगप्पे की दुकान पर जब कोई व्यक्ति गोलगप्पा खाने के लिए जाता है तो कटोरी ले करके बोलता है मुझे गोलगप्पे खिलाइए और वहाँ पर अमीर आदमी भी जाते हैं गरीब भी जाते हैं।
5. पढ़ने और लिखने में दोनों कामों में ही वह आता है काम लेकिन पेन भी नहीं कागज़ भी नहीं बताओ क्या है उसका नाम। बोलिए उसका क्या नाम है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका सही उत्तर है चश्मा ( क्योंकि चश्मे को ना तो पेन ही है और ना ही कागज लेकिन पढ़ने और लिखने के दोनों काम में उपयोग किया जाता हैं।
6. तुम न बुलाओ मैं तो खुद चली आऊंगी ना भाड़ा दूंगी और ना किराया दूंगी लेकिन आपके घर के हर कमरे के अंदर फ्री मैं रहूंगी और तुम मुझे पकड़ भी नहीं पाओगे और मेरे बिना तुम रह भी नहीं पाओगे। बोलिए मैं कौन हूँ ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका सही उत्तर है हवा ( हवा आपके घरों में आपके चारों तरफ बिना बुलाए आती है और ना आपको भाड़ा देती है ना किराया और आप भी उसके बिना रह नहीं सकते)
7. बोलिए ऐसी कौन सी वह चीज है जिसको औरत खाती भी है और खाने के साथ-साथ पहनती भी है। बोलिए वह कौन सी चीज है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका सही उत्तर है लॉन्ग ( क्योंकि लॉन्ग ही एक ऐसी वस्तु है जिसको स्त्रियां खाती भी है और पहनती भी है)
8 अगर प्यास लगे तो उसे पी सकते हो अगर भूख लगे तो उसे खा सकते हो और यदि कभी ठण्डी लग जाए तो उसको जलाकर गर्माहट भी ले सकते हैं। बोलिए वह क्या है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका सही जवाब है नारियल ( नारियल एक ऐसा फल होता है जिसे पिया भी जा सकता है खाया भी जा सकता है और इसके अवशेषों को जलाया भी जा सकता है )
9. ऐसी कौन सी वह चीज है जिसका रंग तो काला है लेकिन वह उजाले में तो दिखाई देता है किंतु अंधेरा होने पर दिखाई नहीं पड़ता। बोलिए वह कौन सी चीज है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका सही उत्तर है परछाई (क्योंकि दिन में सूरज की रोशनी के चलते किसी भी वस्तु कि परछाई दिखाई देती है वहीं अगर रात हो जाती है तो आपको वह परछाई दिखाई नहीं देती है और उसका रंग भी काला होता है।
10. ऐसी कौन सी वह चीज है जो लोगों के लिए हानिकारक भी है लेकिन फिर भी उसे लोग पी जाते हैं। बोलिए वह कौन सी चीज है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका सही उत्तर है गुस्सा ( क्योंकि गुस्सा सृष्टि के सभी जीव जंतु और मनुष्यों के लिए प्राणघातक होता है लेकिन फिर भी कुछ बुद्धिमान लोग उसको पी जाते हैं।
आशा करते हैं आपको हमारी पहेलियाँ अच्छी लगी होंगी हम चाहते हैं कि जिन लोगों को हमारी सारी पहेलियों का सही जवाब पहले से ही पता था वह लोग कृपया अपने नाम कमेंट सेक्शन में लिखें। धन्यवाद
Leave a Reply